सरगुजा
पूर्व मंत्री ने कहा आदिवासी सीएम को पंगु बनाने की चल रही है कोशिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने मंगलवार को अंबिकापुर बौरीपारा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को निष्प्रभावी कर दिया है, इसलिए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका सरगुजा सहित पूरे प्रदेश भर दौरा कर रहे हैं और अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं,यह आमजनता द्वारा बनाई गई सरकार की अवहेलना है। प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री को पंगु बनाने की कोशिश की जा रही है।
श्री भगत ने कहा कि कुछ दिनों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुख्यमंत्री को बैठा दिया गया है और राज्य की कमान राज्यपाल को दे दी गई है। राज्यपाल पूरे प्रदेश का दौरा कर समीक्षा बैठकें ले रहे हैं। किसी भी चुनी हुई सरकार के रहते हुए राज्यपाल का क्रियाकलाप सरकार की अवहेलना है।
अमरजीत भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री आदिवासी वर्ग के हैं, इसलिए उनको पंगु बनाने की कोशिश चल रही है।
अमरजीत भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी स्थिति स्पष्ट करें कि सरकार वह चला रहे हैं या राज्यपाल?
श्री भगत ने कहा कि राज्यपाल की सरकार चल रही है तो वे सरगुजा की खराब सडक़ों को भी देखे होंगे। प्रदेश की कानून व्यवस्था की भी उन्हें होगी,प्रदेश में जल जंगल जमीन की लूट पर रोक लगाने के लिए वे क्या कदम उठा रहे हैं?
सीजेआई पर हमला और राहुल गांधी को धमकी से भारत सरकार की छवि धूमिल हुई है।
प्रेस वार्ता दौरान पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रामकृष्ण गवई पर हमला और भाजपा प्रवक्ता द्वारा नेता प्रतिपक्ष को जान से मारने की धमकी देने से पूरे देश में भारत सरकार की छवि धूमिल हुई है। यह हमला न्यायालय और संवैधानिक व्यवस्था पर हमला करने जैसी है। भारत सरकार इस विषय पर चुप्पी साधी हुई है। आरएसएस और भाजपा ने इसे लेकर अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है, जो चिंताजनक है।
इसके अलावा श्री भगत ने भाजपा प्रवक्ता द्वारा राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी का निंदा करते हुए कहा कि संसद के नेता प्रतिपक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा होता है, उन्हें भाजपा प्रवक्ता धमकी दे रहे हैं। भाजपा ने अब तक उन पर कार्रवाई नहीं की है। यह गोड़से मानसिकता का परिचायक है।


