सरगुजा

तस्करों ने नाका कर्मचारी से की मारपीट, एफआईआर
रोज 500 से ज्यादा महिला-पुरुष करते हैं कोयला चोरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,9 फरवरी। सरगुजा जिला के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत अमेरा ओपन कास्ट कोयला खदान ग्रामीणों द्वारा बेखौफ कोयला चोरी किया जा रहा है। कोयला चोरी की फोटो व वीडियो वहां के ही कुछ लोगों ने बनाकर पत्रकारों को भेजी है।
बताया जा रहा है कि यहां प्रतिदिन 500 से ज्यादा महिला- पुरुष व बच्चे ग्रामीण कोयला की चोरी करते हैं। खदान के गार्ड के द्वारा रोकने के बावजूद ग्रामीण बेखौफ कोयला की चोरी कर रहे हंै। गुरुवार को कोयला चोरी करने आए कुछ लोगों को खदान के नाका कर्मचारियों ने रोकना चाहा तो उसके साथ मारपीट की गई है। इसकी लिखित शिकायत के बाद लखनपुर थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है।
स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम परसोड़ी, गुमगरा, कटकोना, चिलबिल, पुहपुटरा के ग्रामीण कोयला खदान में चोरी करते हैं। कोयला की चोरी, गार्ड के द्वारा मना करने पर ग्रामीण पत्थर मारते हंै और विवाद करने लगते हैं।
खदान के कर्मचारियों ने नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया कि लखनपुर पुलिस व राजस्व से सहयोग नहीं मिल रहा है, जिसके चलते लगातार कोयला चोरी हो रही है और इससे प्रशासन को लाखों रुपए की राजस्व क्षति हो रही है। अमेरा खदान के गार्ड, सुरक्षा कर्मी डरे सहमे हैं और कोयला चोरी रोकने में असमर्थ हैं।
अमेरा कोल माइंस में कर्मचारी भगवान तिवारी (52) से कोयला चोरी करने आए कुछ लोगों के द्वारा मारपीट किया गया है। उक्त कर्मचारी वर्तमान में अमेरा ओसीपी में नोडल आफिसर डिस्पेच (उप प्रबंधक) के पद पर खान प्रबंधक अमेरा में आदेश पर पदस्थ है।
उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका अमेरा ओ.सी.पी. में कोयला डिस्पेच करने की ड्यूटी लगा हुआ था। ड्यूटी कर रहा था कि गुरुवार की दोहपर करीब 3 बजे अमेरा ओ.सी.सी. के पास आलम साय राजवाड़े एवं उसके अन्य 01 साथी कोयला चोरी करने की नीयत से आये, जिनको मना करने पर आलम साय एवं उसका साथी के द्वारा शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन करते हुये एवं गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। मारपीट से कर्मचारी के सिर,पीठ, हथेली में चोट लगा है।
घटना अमेरा स्टॉफ के रामाशंकर दुबे, एच.के.नापित देखे एवं बीच बचाव किये है। लखनपुर पुलिस के द्वारा धारा 294,506,323,332 353 अपराध मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी शुभम तिवारी ने बताया कि अमेरा उप प्रबंधक लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई लखनपुर पुलिस के द्वारा तत्काल एमएलसी कराकर आरोपी के ऊपर अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कई वर्षों से हो रही कोयला चोरी
अमेरा ओपन कास्ट कोयला खदान में कोयला चोरी की घटना कोई नई नहीं है,यहां वर्षों से प्रशासन के नाक के नीचे कोयला चोरी होते रही है। मीडिया में खबर प्रकाशन के बाद पुलिस कुछ दिनों के लिए हरकत में आते हुए लगाम लगाती तो नजर आती है लेकिन कुछ दिन बाद फिर वही स्थिति निर्मित हो जाती है,जिसके चलते ग्रामीणों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वे धड़ल्ले से कोयला चोरी में लगे हुए हैं।