सूरजपुर
पुलिस उम्र संबंधी अभिलेखों की कर रही जांच
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
प्रतापपुर (सूरजपुर), 4 नवंबर। प्रतापपुर नगर पंचायत अंतर्गत सोमवार दोपहर को पाँच वर्षीय मासूम बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने पड़ोसी 17 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी अपने नाना-नानी के साथ रहता है। घटना के बाद जब बच्ची की तबीयत अचानक बिगडऩे लगी और उसे दर्द की शिकायत हुई, तब उसने रोते हुए घरवालों को पूरी बात बताई।
परिजनों ने तुरंत बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर पहुँचाया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई गई और डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
फिलहाल बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलते ही प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी की उम्र 18 वर्ष से अधिक है, जबकि आधार कार्ड के अनुसार वह 17 वर्ष का बताया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी की विद्यालय की दाखिल-खारिज पंजी निकालकर उसकी वास्तविक उम्र की जांच करने की बात कही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दस्तावेजों की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।
इस घटना से पूरे प्रतापपुर नगर और आसपास के क्षेत्रों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। नागरिकों ने प्रशासन से दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और कड़ी सजा की माँग की है।


