सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,1 अक्टूबर। मां दुर्गा पूजन समिति बस स्टैंड के तत्वावधान में इस वर्ष दशहरा मेला का आयोजन स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। समिति ने नवरात्रि के महापर्व को धूमधाम से संपन्न कराने के बाद अब दशहरा महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
समिति के प्रमुख राजेश गुप्ता ने जानकारी दी कि इस बार स्टेडियम ग्राउंड में भव्य रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 45 फीट ऊँचा रावण, 40 फीट ऊँचा मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला तैयार किया गया है। दशहरा पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में श्रीराम-रावण युद्ध के मंचन के साथ ही आकर्षक आतिशबाजी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
आयोजन स्थल पर हजारों लोगों की उपस्थिति को देखते हुए समिति ने विशेष व्यवस्था की है। ग्राउंड में विशेष लाइटिंग, स्टेज डेकोरेशन और हजारों दर्शकों के बैठने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अनुमान है कि कार्यक्रम के दौरान करीब 10 से 15 हजार लोग मेले में शामिल होंगे।
समिति के कार्यकर्ता लगातार व्यवस्था में जुटे हैं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। कार्यक्रम का शुभारंभ रात 8:30 बजे से किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं और दर्शकों को आकर्षक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी।
इस आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है। स्टेडियम और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।
दशहरा मेला केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का उत्सव भी बन चुका है। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी प्रतापपुर का दशहरा मेला क्षेत्रवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है।


