सूरजपुर
थाने में मौखिक शिकायत, कार्रवाई नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 15 अक्टूबर। प्रतापपुर क्षेत्र में सी बुल्स चिट फंड कंपनी से जुड़ा मामला सामने आया है। स्थानीय महिलाओं ने दस दिन पहले थाने जाकर एक शिक्षक के खिलाफ शिकायत की थी कि उसने कंपनी में उनके पैसे लगवाए थे, लेकिन अब वह उन्हें लौटाने से इनकार कर रहा है। महिलाओं का कहना है कि शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीडि़त महिलाओं ने आरोप लगाया कि वही शिक्षक गाँव में लोगों को निवेश के लिए प्रेरित कर रहा था। उनका कहना है कि शिकायत करने पर उन्हें धमकाया गया कि अधिक शिकायत करोगी तो तुम्हें कुछ नहीं मिलेगा, जो करना है कर लो।
ग्रामीणों का कहना है कि सी बुल्स कंपनी के एजेंट गांव-गांव जाकर ऊँचे ब्याज और दोगुना रिटर्न का वादा कर निवेश करवाते थे। शुरुआत में कुछ लोगों को पैसे लौटाए गए, लेकिन बाद में संचालक और एजेंट गायब हो गए। सूत्रों के अनुसार, शिक्षक के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारी भी इस कंपनी से जुड़े थे। उन्होंने अपनी बचत लगाई और दूसरों को भी प्रेरित किया। अब कई ग्रामीण महिलाएँ और कर्मचारी अपने पैसे न मिलने से कठिनाई में हैं।
लगभग एक साल पहले भी कुछ महिलाओं ने प्रतापपुर थाने में मौखिक शिकायत की थी। पुलिस ने सुनवाई की, लेकिन एफआईआर या विस्तृत जांच की जानकारी नहीं मिली। आरोपी शिक्षक का कहना है कि कंपनी में लगाए गए पैसे के बारे में मैं नहीं जानता। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उसी शिक्षक के कहने पर उन्होंने पैसा लगाया था।
ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग और प्रशासन मामले में निष्क्रिय बने हुए हैं। उनका कहना है कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी इसमें शामिल पाए गए हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में पहले भी ‘छत्तीसगढ़ में खबर प्रकाशित हुई थी। यदि उस समय कदम उठाए जाते तो कई लोग नुकसान से बच सकते थे।
अन्य कंपनियों की मौजूदगी
क्षेत्र में अन्य नेटवर्क मार्केटिंग और चिट फंड कंपनियाँ भी सक्रिय बताई जा रही हैं, जो लोगों को अधिक लाभ का भरोसा दिलाकर पैसे ले रही हैं।पीडि़तों ने अब आर्थिक अपराध शाखा से जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में सक्रिय अन्य योजनाओं की भी जांच होनी चाहिए ताकि आगे और लोगों को नुकसान न हो।


