सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 14 अक्टूबर। सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत केरता, जनपद पंचायत प्रतापपुर में पंचायत सचिव मोहर लाल रजवाड़े पर फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकालने और गबन का आरोप लगा है। इस मामले में सरपंच और ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की है।
सरपंच लक्ष्मी बाई ने खडग़वां पुलिस चौकी में दर्ज शिकायत में कहा है कि सचिव ने 5 अक्टूबर को उनके फर्जी हस्ताक्षर कर एक ग्रामीण को 48,000 रुपये का चेक जारी किया। इसके अलावा पंचायत की अन्य सामग्रियों और बिलों में भी फर्जी हस्ताक्षर का उपयोग किए जाने की बात कही गई है।
खडग़वां प्रतापपुर के ग्रामीण विवेक कुमार चक्रधारी ने भी सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि सचिव ने उनकी दुकान से 65,000 रुपये का सामान लिया और भुगतान न करने पर राशि सरपंच द्वारा खर्च किए जाने की बात कहकर टालमटोल किया। इस दौरान विवाद की स्थिति बनी, जिसे ग्रामीणों की मध्यस्थता से सुलझाया गया।
घटना के कुछ दिन बाद 10 अक्टूबर को सचिव ने सरपंच के पुत्र देवसाय पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। सरपंच लक्ष्मी बाई का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद है और सचिव द्वारा मामले को दबाने के उद्देश्य से लगाया गया है।
फिलहाल मामले की जांच प्रतापपुर थाना और खडग़वां पुलिस चौकी की टीम कर रही है।


