सूरजपुर

प्रतापपुर में ब्लॉक स्तरीय फुटबॉल, टूर्नामेंट शुरू 16 टीमें ले रहीं हिस्सा
14-Oct-2025 9:50 PM
प्रतापपुर में ब्लॉक स्तरीय फुटबॉल, टूर्नामेंट शुरू  16 टीमें ले रहीं हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 14 अक्टूबर। स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड में आज प्रतापपुर ब्लॉक स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जो परतापुर क्षेत्र की विख्यात फुटबॉल टीमें मानी जाती हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष मानती सिंह ने फुटबॉल को किक लगाकर किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश तायल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजीत शरण सिंह, नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन पांडे, एवं खेल समिति अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता उपस्थित रहे।

शुभारंभ से पूर्व अतिथियों ने पार्वतीपर और गुमिदाड़ टीमों के खिलाडिय़ों से सौजन्य भेंट कर उनका परिचय प्राप्त किया। प्रतापपुर क्षेत्र में फुटबॉल खेल का विशेष इतिहास रहा है और यहां के लोग इस खेल के प्रति विशेष उत्साह रखते हैं।

मैच के शुभारंभ अवसर पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और स्टेडियम ग्राउंड में खेल प्रेमियों ने जोश और उत्साह के साथ खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरविंद कश्यप, पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह, नंदलाल तिवारी, मनोज जायसवाल, शिवशंकर सिंह, भोलू, अफजल, रहीम खान, विजय ठाकुर, एवं कॉमेंटेटर अक्षय गुप्ता सहित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट