सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,10 अक्टूबर। सूरजपुर जिला के जगन्नाथपुर में स्थित मां महामाया शक्कर कारखाना, केरता के प्रभारी मुख्य अभियंता को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में एसीबी की पांच सदस्यीय टीम ने सुनियोजित तरीके से रिश्वत लेने वाले मुख्य अभियंता को पकड़ा है।
आरोप है कि कारखाने में कार्यरत संविदा ऑपरेटर प्रदीप कुमार से अभियंता सी.आर. नायक ने धमकाते हुए कहा था कि यदि वह 50 हजार रुपये नहीं देगा तो उसे नौकरी से हटा दिया जाएगा और नियमितीकरण की प्रक्रिया में भी उसका नाम नहीं जोड़ा जाएगा। परेशान होकर प्रदीप कुमार ने इसकी शिकायत अंबिकापुर एसीबी कार्यालय में की थी।
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी टीम ने निर्धारित स्थान पर जैसे ही नायक ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की राशि ग्रहण की, टीम ने तुरंत दबिश देकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम ने सी.आर. नायक के सरकारी आवास पर भी छापा मारा, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और मोबाइल फोन जब्त किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में अभियंता नायक ने रिश्वत लेने की बात स्वीकार की है। टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई से महामाया शक्कर कारखाने के कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कारखाने में लंबे समय से अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। एसीबी की कार्रवाई के बाद विभाग में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।


