सूरजपुर

38 करोड़ से बन रहा एकलव्य विद्यालय सवालों के घेरे में!
10-Oct-2025 11:05 PM
 38 करोड़ से बन रहा एकलव्य विद्यालय सवालों के घेरे में!

 गोंगपा ने निर्माण पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 10 अक्टूबर। प्रतापपुर में केंद्र सरकार की योजना के तहत लगभग 38 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार विद्यालय के निर्माण में मानक सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा।

इसी मुद्दे को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रतापपुर इकाई ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कवल साय सुरता और जिला अध्यक्ष देवसाय पोया के नेतृत्व में सौंपा गया। पार्टी ने प्रशासन से विद्यालय के निर्माण कार्य की स्वतंत्र तकनीकी जांच कराने की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यालय का निर्माण एक निजी ठेकेदार फर्म के माध्यम से कराया जा रहा है जो निर्माण मानकों का पालन नहीं कर रही। पार्टी का कहना है कि यदि निर्माण की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो यह विद्यालय, जो आदिवासी और गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए बनाया जा रहा है, उनके भविष्य पर असर डालेगा।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन से मांग की है कि— निर्माण कार्य की स्वतंत्र जांच कराई जाए। दोषी ठेकेदारों, इंजीनियरों और विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य रोका जाए।  जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।

पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो वृहद चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा। पार्टी का कहना है कि यह मामला केवल निर्माण की गुणवत्ता का नहीं बल्कि क्षेत्र के आदिवासी समाज और गरीब बच्चों के भविष्य से जुड़ा है।

इस अवसर पर जनपद सदस्य धन साय मरावी, सूरज सिंह, मेघनाथ आयाम सहित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट