सूरजपुर

क्षत्रियों का इतिहास है गौरवशाली-डॉ. संजय सिंह
03-Oct-2025 9:07 PM
क्षत्रियों का इतिहास है गौरवशाली-डॉ. संजय सिंह

विजयदशमी पर शस्त्र पूजन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

विश्रामपुर, 3 अक्टूबर। एस.ई.सी.एल बिश्रामपुर क्षेत्र क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ. संजय कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का एक लंबा एवं गौरवशाली इतिहास है। क्षत्रिय बंधु  खुद को स्वावलंबी एवं हर दृष्टि से मजबूत बने कि दूसरों को मदद के लिए तत्पर रहे और खुद उम्मीद करना छोड़ दे। वे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा विश्रामपुर भवन परिसर में विजयदशमी के दिन आयोजित शस्त्र पूजन समारोह में उपस्थित क्षत्रियों को संबोधित करते हुए कही।

मुख्य अतिथि डॉ. संजय सिंह ने आगे कहा कि हमारा इतिहास दूसरों पर निर्भर होने का नहीं सिखाता है आप दूसरों से उम्मीद करना छोडि़ए। खुद स्वालंबी बनिए, मजबूत बनिए ,हर दृष्टि से मजबूत बनिए तथ अन्य समाज को मदद कीजिए। मदद के लिए सबसे आगे निकालिए । घर परिवार, समाज देश ,राष्ट्र की सेवा करें, यही क्षत्रिय समाज का धर्म है।

इस अवसर पर जिला के नेत्र विशेषज्ञ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. वी एन सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज का एक  स्वर्णमयी इतिहास रहा है परंतु लोकतांत्रिक व्यवस्था में हम नगण्य हो गए इसके बावजूद भी अपनी मेहनत एवं लगन से हर जगह अपना उच्च स्थान बनाए है। शस्त्र पूजन एक परंपरा और हमारा एक संस्कृति का हिस्सा है इसे बनाए रखना भी हम सबका दायित्व है परंतु यह भी दायित्व है कि हम अपने इतिहास के गाथा को अपनी पीढिय़ों को बताए और समझाएं ताकि वे अपने राष्ट्र, अपना समाज ,अपना प्रदेश, अपना गांव और घर की प्रति कर्तव्य को ईमानदारी से पालन करें। हमें कोशिश करना चाहिए कि कहीं हम हाथ न फैलाएं अपितु खुद को मजबूत करें बच्चों को पढ़ाया और आगे बढ़ाएं कभी तभी राष्ट्र मजबूत होगा और एक स्वच्छ समाज का निर्माण होगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रशांत सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज कल भी मजबूत था आज भी मजबूत है और भविष्य में भी मजबूत रहने के लिए बच्चों को शिक्षित करना जरूरी है। हमें अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देकर परिवार एवं देश को मजबूत करने के लिए समर्पित करना होगा, हम क्षत्रिय हैं केवल कहने से नहीं होगा करने में विश्वास करना होगा तथा अन्य समाज के लिए प्रेरणा देना होगा।

विशिष्ट तिथि विकास सिंह शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक बिश्रामपुर ने कहा कि आज तलवार की लड़ाई नहीं है. पढ़ाई की लड़ाई है कलाम की लड़ाई है,आप कलम को कीजिए मजबूत हर जगह आपकी जीत सुनिश्चित होगी ।

इस अवसर पर नगर पंचायत बिश्रामपुर के उपाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह चौहान गोपाल सिंह विद्रोही, विकाश सिंह, चंदन सिंह मंचासिन थे। उद्बोधन के पश्चात अतिथियों का शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

क्षत्रिय महासभा की नवीन इकाई की घोषणा

शस्त्र पूजन के पश्चात क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न हुई, जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी विनय सिंह  एवं सचिव पद की जिम्मेदारी उज्जवल प्रताप सिंह  को दी गई। जबकि युवा वर्ग सचिव पद पर गौतम सिंह को दायित्व सोपा गया। सर्व समिति से चुने गए पदाधिकारी को तिलक लगाकर माल्यार्पण से स्वागत किया गया।शस्त्र पूजन में क्षत्रिय महा सभा के पूर्व अध्यक्ष  सुजीत सिंह, राजेश सिंह, गोपाल सिंह विद्रोही, रमाशंकर सिंह, रमेश सिंह ,संजय सिंह ,सुनील सिंह, अशोक सिंह, अरविंद सिंह, चंदन सिंह ,विकास सिंह ,गौतम सिंह, प्रेमजीत सिंह ,धर्मेंद्र सिंह ,राहुल सिंह ,आदित्य सिंह ,अविनाश सिंह ,अंकित सिंह ,विनोद सिंह, ने रविंद्र सिंह पृथ्वीराज सिंह शुभम सिंह, सौरभ सिंह, सुनील सिंह, सुशील सिंह , विक्रांत सिंह, सती सिंह राणा ,अजीत सिंह  विनय सिंह ,आदित्य सिंह आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट