सूरजपुर

जिला सहकारी बैंक अम्बिकापुर की आमसभा, बैंक को 42.47 करोड़ का लाभ
01-Oct-2025 4:23 PM
जिला सहकारी बैंक अम्बिकापुर की आमसभा, बैंक को 42.47 करोड़ का लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,  1 अक्टूबर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अम्बिकापुर की 70वीं वार्षिक साधारण सभा 30 सितम्बर को बैंक मुख्यालय सभाकक्ष अम्बिकापुर में कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी विलास भोसकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया एवं भरतपुर-चिरमिरी-मनेन्द्रगढ़ के सहकारी समितियों के सहकारी समिति के सदस्य अंशधारी उपस्थित हुए।

 बैंक के द्वारा स्वयं की पूंजी में वृद्धि हेतु सघन प्रयास किये गये, जिसके फलस्वरूप बैंक की अंशपूंजी विगत वर्ष की तुलना में वर्ष 2024-25 में रू. 638.95 लाख (छ: करोड़ अड़तीस लाख पन्चानब्बे हजार) की वृद्धि हुई है तथा बैंक की अमानतों में विगत वर्ष की तुलना में वर्ष 2024-25 में राशि 6960.30 लाख (उनहत्तर करोड़ 60 लाख तीस हजार) की वृद्धि हुई है तथा वर्ष 2024-25 की कुल अमानत राशि 219145.30 लाख (दो हजार एक सौ इक्यानब्बे करोड़ पैतालीस लाख तीस हजार) है। वर्ष 2024-25 का लाभ 4247.95 लाख (ब्यालीस करोड़ सैतालीस लाख पनचानब्बे हजार) है। वर्ष 2024-25 का संचीय लाभ 8540.62 लाख (पच्चासी करोड़ चालीस लाख बासठ हजार) है।

वर्ष 2024-25 में बैंक का अंशपूंजी 8441.35 लाख (चौरासी करोड़ एकतालीस लाख पैतीस हजार) है। वर्ष 2024-25 में कुल निवेश 195986.41 लाख (एक हजार नौ सौ उनसठ करोड़ छियासी लाख एकतालीस हजार) है।

 बैंक द्वारा अपने 153 सदस्य समितियों के माध्यम से के. सी.सी. के रूप में वर्ष 2024-25 में कुल फसल ऋण वितरण 51971.83 लाख (पांच सौ उन्नीस करोड़ एकहत्तर लाख तिरासी हजार) किया गया है।

इस अवसर पर एन. कुजुर संयुक्त आयुक्त सहकारिता, अनुपम तिवारी जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, शिल्पा अग्रवाल उपायुक्त सहकारिता,संतोष सिंह अधिवक्ता, एच.एस. जायसवाल सी.ए., बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीकांत चन्द्राकर,आनन्द सिंह प्रभारी मुख्य लेखापाल,निर्मला तिवारी स्थापना प्रभारी,पी.सी. गुप्ता नोडल अधिकारी एवं सहकारी समितियों के प्राधिकृत अधिकारी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन बी.के.पी. सिंह विपणन प्रभारी द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट