सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 29 सितंबर। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा के सती चौक स्थित दुर्गा पंडाल में शारदीय नवरात्र के अवसर पर चल रहे देवी कथा में बीते शाम प्रकाश इंडस्ट्रीज के निदेशक ए.के. चतुर्वेदी पहुंचे। जहां दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी - सदस्य व ग्रामवासियों ने ग्राम गौरव विशिष्ट नागरिक सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह से प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक को नवाजा है।
कथा के बीच संबोधित करते हुए प्रकाश इंडस्ट्रीज के निदेशक ए.के. चतुर्वेदी ने दिये गये सम्मान के लिए दुर्गा उत्सव समिति व देवी कथा वाचिका लाड़ली रुचिका तिवारी, धार्मिक आयोजन के पदाधिकारियों सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि व उपस्थित जनों का आभार जताया ।
उन्होंने आगे कहा कि गांव के प्रगति में हमारा यथासंभव सदैव योगदान रहेगा। आसपास के ग्राम पंचायत के रहवासियों के सुख - दुख में सदा उनके साथ खड़े रहेंगे। गाँव के सरपंच सहित ग्रामवासी अपनी समस्या के समाधान हेतु जब चाहें मुझसे संपर्क कर सकते हैं। मुझसे संपर्क न हो पाने के स्थिति संस्था के प्राधिकृत अधिकारी विजय यादव से संपर्क करने को कहा है।
साथ ही श्री चतुर्वेदी ने कहा कि ग्राम पंचायत केवरा के लोगों का प्रेम और यहां के जायसवाल परिवार ने हमें आपके गाँव में जमीन दी, उसमें हमने आशियाना बनाया अब हम इस गांव के निवासी हो गए हैं इसलिए आप सभी के सुख दुख मे हमारी सहभागिता रहेंगी ।
इस दौरान संस्था के अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


