खेल
हमने 20 रन कम बनाए : रोहित
10-Apr-2021 1:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 10 अप्रैल | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने इस मैच में 20 रन कम बनाए और कुछ गलतियां की, जिस कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बैंगलोर ने मुंबई को आईपीएल के इस सीजन के पहले मुकाबले में दो विकेट से हराया।
रोहित ने कहा, "मेरे ख्याल से हमने अच्छी कोशिश की और अंत तक चुनौती देते रहे। लेकिन बल्ले से हमने 20 रन कम बनाए। हमने इस मुकाबले में कुछ गलतियां भी की।"
उन्होंने कहा, "लय हासिल करने में समय लग सकता है। टीम में कई नए चेहरे भी हैं और कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हैं। हमारे पास एक दूसरे को अच्छे से जानने के लिए ज्यादा समय नहीं था।" (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे