खेल
सीएएस ने रूस के 9 एथलीटों को डोपिंग नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया
10-Apr-2021 7:57 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मोनाको, 9 अप्रैल | कोर्ट ऑफ आर्ब्रिटेशन फॉर स्पोटर्स (सीएस) ने रूस के नौ एथलीटों को एंटी-डोपिंग नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया। एथलेटिक्स इंटिग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने इस फैसले का स्वागत किया। एआईयू ने वादा किया कि वह आगे भी नए मामलों की जांच जारी रखेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा दोषी एथलीटों को सजा मिल सके।
ल्यूसाने स्थित सीएएस मुख्यालय ने इसकी पुष्टि की कि सभी नौ रूसी एथलीटों ने एंटी डोपिंग का उल्लंघन किया है।
यह विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी कमिसंड (वाडा) के रिचर्ड मैकलेरेन की रिपोर्ट पर आधारित था। मैकलेरेन तीन सदस्यों में से एक थे जिन्होंने इस मामले की जांच की थी।
एआईयू के प्रमुख ब्रेट क्लोथिएर ने बयान जारी कर कहा, "सीएएस का फैसला इस बात की पुष्टि करता है कि मैकलेरेन की रिपोर्ट सही थी।"(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे