खेल
आईपीएल-14: मुम्बई ने बेंगलोर को दिया 160 रनों का लक्ष्य
09-Apr-2021 9:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 9 अप्रैल | मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस ने शुक्रवार को यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए मुम्बई ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 159 रन बनाए। उसके लिए क्रिस लिन ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31, ईशान किशन ने 28 रनों का योगदान दिया।
बेंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने पांच विकेट लिए जबकि जेमिसन और सुंदर को एक-एक सफलता मिली। पटेल ने अंतिम ओवर में एक भी रन नहीं दिया जबकि तीन विकेट हासिल किए। इस ओवर में मुम्बई के कुल चार विकेट गिरे। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे