खेल
विजय हजारे ट्रॉफ़ी में हार्दिक पांड्या का शतक, एक ओवर में बना डाले 34 रन
03-Jan-2026 3:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारत के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने शनिवार को विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के मैच में बड़ौदा की तरफ़ से खेलते हुए विदर्भ के ख़िलाफ़ 92 गेंदों में 133 रन बनाए हैं.
हार्दिक पांड्या ने कुल आठ चौके और 11 छक्के लगाए.
उन्होंने सिर्फ़ एक ओवर में 34 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने ये कमाल तब किया, जब वह 62 गेंदों पर 66 रन बनाकर खेल रहे थे और फिर 39वें ओवर में उन्होंने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए अपना शतक पूरा किया यानी उन्होंने छह गेंदों पर 34 रन बनाए. इस ओवर में उन्होंने पांच छक्के और एक चौका लगाया.
गुजरात के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बड़ौदा की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुक़सान पर 293 रन बनाए हैं और विदर्भ की टीम के सामने 294 रन का टारगेट है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


