खेल
सरफ़राज़ ख़ान ने टी20 करियर का पहला शतक लगाया, चयनकर्ताओं को दिया संदेश
03-Dec-2025 8:39 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ सरफ़राज़ ख़ान ने मंगलवार को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में अपने टी20 करियर का पहला शतक लगाया.
उनकी इस पारी को चयनकर्ताओं के लिए मज़बूत संदेश माना जा रहा है.
दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 47 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए. लखनऊ में खेले गए इस मुक़ाबले में मुंबई ने असम के ख़िलाफ़ 98 रन से जीत हासिल की. इस जीत में सरफ़राज़ की पारी का अहम योगदान रहा.
उनकी पारी में 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 210 से ऊपर रहा.
सरफ़राज़ ने आखिरी टेस्ट नवंबर 2024 में खेला था. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें टीम से बाहर रखा गया था.
अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद टीम इंडिया में उनके चयन नहीं होने को लेकर समय-समय पर सोशल मीडिया पर चर्चा होती रही है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


