राजनांदगांव
क्षेत्र के विकास के लिए रोशनी ने 8 लाख की दी स्वीकृति
09-Jul-2021 5:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 9 जुलाई। जनपद पंचायत सदस्य रोशनी वैष्णव अपने क्षेत्र क्र. 18 के विकास कार्यों के लिए 8 लाख रुपए की राशि अपने मद से स्वीकृत की है। सदस्य रोशनी वैष्णव ने क्षेत्र में बोर खनन एवं पंप स्थापना तथा पाईप लाइन विस्तार के लिए 2 लाख, उसरीबोड नाली निर्माण कार्य सतनाम भवन के पास 2 लाख, आलीखूंटा अधोसंरचना किचन शेड निर्माण ढोडिया 2 लाख, स्वास्थ्य जिम सामग्री 2 लाख रुपए शामिल है। राशि स्वीकृति के लिए क्षेत्र के सरपंच लोकेश गंगवीर, निशा साहू, डॉ. राजेन्द्र साहू, दिल्लू साहू, कृतलाल पटेल, अशोक सेन, चुम्मन निषाद, जितेन्द्र साहू, दया पटेल, देबू यादव, मनबोधी पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे