राजनांदगांव

राधाबाई सोनी का निधन
02-May-2021 7:25 PM
राधाबाई सोनी का निधन

राजनांदगांव, 2 मई। राधाबाई सोनी ध.प. स्व. रमेशचंद सोनी निवासी दीवानपारा का 30 अपै्रल को लंबी बीमारी के पश्चात स्वर्गवास हो गया। वह शासकीय प्रेस में लिपिक के पद पर कार्यरत राकेश सोनी एवं पटवारी विकेश सोनी की माता थी व नगर निगम में प्र.जनसंपर्क अधिकारी देवेन्द्र सोनी की चाची थी। इनके स्वर्गवास पर परिजन सहित सोनी समाज के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त करते अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
 


अन्य पोस्ट