राजनांदगांव
नांदगांव में डेढ़ लाख को कोरोना टीका
08-Apr-2021 10:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 8 अप्रैल। कलेक्टर टीके वर्मा के मार्गदर्शन में कोरोना से सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य प्रगति पर है। जिले में 6 अप्रैल की स्थिति में शाम तक नागरिकों को एक लाख 52 हजार 676 टीके लगाए जा चुके हैं। अंबागढ़ चौकी में 13 हजार 844, छुईखदान 17 हजार 109, छुरिया 18 हजार 472, डोंगरगांव 16 हजार 350, डोंगरगढ़ 17 हजार 80, खैरागढ़ 16 हजार 157, मानपुर में 9 हजार 403, मोहला में 11 हजार 446, घुमका में 16 हजार 94 एवं राजनांदगांव (शहरी) 16 हजार 721 वैक्सीन लगाए गए हंै। 45 वर्ष से अधिक आयु के 18 हजार 108 नागरिकों को पहला डोज तथा 43 नागरिकों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


