राजनांदगांव

कौरिनभाठा में सतनाम पुराण कथा
20-Jan-2026 6:02 PM
कौरिनभाठा में सतनाम पुराण कथा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
सतनाम कल्याण समिति पंजी.क्र. 5063 द्वारा परमपूज्य संत सिरोमणि बाबा घासीदास की 269वीं जयंती पर नौ दिनी सतनाम पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कथा बीते 14 जनवरी से जारी है। वहीं आगामी 22 जनवरी तक यह कथा कौरिनभाठा में चलेगी। साथ ही 22 जनवरी को विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
उक्त कथा सुबह 10 से संध्या 5 बजे तक जैतखांभ के पास कौरिनभाठा वार्ड नं. 44 राजनांदगांव में जारी है। प्रवचनकर्ता के रूप में पं. जिवराखन दास धृतलहरे नवागांव थुहा धमतरी हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष जीवन चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र भारती, कोषाध्यक्ष दशरथ सूर्यवंशी, सचिव रवि बंजारे, ग्राम भंडारी कमल कुमार लहरे, साटीदार देवराम लहरे ने लोगों से सतनाम पुराण कथा का लाभ उठाने की अपील की।
 


अन्य पोस्ट