राजनांदगांव

मतांतरण का मामला : पास्टर डेविड से पुलिस ने की घंटों पूछताछ
20-Jan-2026 5:32 PM
मतांतरण का मामला : पास्टर डेविड से पुलिस ने की घंटों पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
शहर के धर्मापुर मिशनरी आश्रम में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर मतांतरण और धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने पास्टर डेविड चाको से पूछताछ के बाद दावा किया है कि पास्टर की भूमिका  धर्मांतरण को लेकर संदेहास्पद है। पास्टर द्वारा एक बड़ा नेटवर्क चलाया जा रहा था। पुलिस ने यह भी दावा किया है कि पास्टर का अमेरिका से भी धन राशि जुटाने के आवश्यक साक्ष्य मिले हैं। पुलिस इस आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 8 जनवरी को धर्मापुर में हिन्दूवादी संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने आश्रम में छापामार कर तथाकथित रूप से चल रहे मतांतरण को लेकर कार्रवाई की थी। इसके बाद पास्टर डेविड चाको के विरूद्ध धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम  3, 4 एवं 5 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। इस आधार पर पुलिस ने पास्टर से कड़ी पूछताछ की। पुलिस ने जारी बयान में बताया कि आश्रम में व्यापक स्तर पर मतांतरण का नेवटर्क चलाने के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। जिसमें ट्रेवल वाउचर्स, एकॉमोडेशन प्लान, पुस्तकें, इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस व अन्य दस्तावेज शामिल है। पुलिस ने आश्रम में कार्यरत कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ की। पुलिस ने कहा कि ऐसे तथ्य भी मिले हैं, जो पास्टर डेविड चाको के अमेरिका से सीधे धनराशि जुटाने के लिए मजबूत साक्ष्य हैं।

पुलिस का कहना है कि शिकायत में  आश्रम/चर्च संचालन, नाबालिग बच्चों को रखने तथा कथित मतांतरण गतिविधियों से संबंधित गंभीर आरोप लगाए गए थे। प्रकरण की विवेचना के क्रम में पुलिस द्वारा आरोपी डेविड चाको से गहन पूछताछ की जा रही है।  पुलिस ने बताया कि प्रकरण से संंबंधित कुछ और उच्च पदाधिकारियों को आगामी दिनों नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।


अन्य पोस्ट