राजनांदगांव

ठाकुर जी को आपके मन की बात भी पता है - शारदा
20-Jan-2026 5:30 PM
ठाकुर जी को आपके मन की बात भी पता है - शारदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।
शहर के शंकरपुर वार्ड में इन दिनों कम उम्र की कथावाचिका शारदा वैष्णव के मुखारविंद से श्री कृष्ण रासलीला की रसधार बह रही है। जिससे आह्लादित होकर श्रद्धालु आनंद-मगन में झूमने नाचने लग रहे हैं।

कथावाचिका सुश्री शारदा ने केवल भक्तोंजनों को श्री कृष्ण भक्ति की कथा सुना रही है। युवाओं को जगाने और श्री कृष्ण भक्ति से जोडऩे का भी काम कर रही है। कथावाचिका ने सोमवार की कथा में बताया कि भगवान श्रीकृष्ण अंतरयामी है, वे सबकी मन की बात जानते हैं। ठाकुर जी को आपके मन की बात भी पता है। बशर्ते उनके पास पवित्र मन से याचना प्रार्थना की जाए। वे सबकी मनोकामना पूरी करते हैं।
उन्होंने बताया कि गोकुल मथुरा नगरी से बहुत दूर विदर्भ राज की  कन्या रुक्मिणी के अंतरप्रेम को भगवान समझ गए और उनसे निवेदन करते हैं, उनका उद्धार करने विदर्भ तक दौड़े चले गए।  

सुश्री शारदा ने भगवान श्री कृष्ण के गोकुल छोड़ मथुरा चले जाने पर अक्रूर जी के माध्यम से श्रीकृष्ण प्रेम में सनी गोपियां को समझाने का बहुत ही सुन्दर ढंग से वर्णन किया। 7 दिनों तक आयोजित रहने वाले इस श्रीकृष्ण रास लीला कथा आयोजन में खासकर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही भीड़ व है पुरुष भक्त जन भी श्रीकृष्ण भक्ति में आनंद मगन होकर झूमने नाचने लग रहे हैं।


अन्य पोस्ट