राजनांदगांव

मोपेड़ सवार से दिनदहाड़े लूट, एक आरोपी गिरफ्तार
20-Jan-2026 4:32 PM
मोपेड़ सवार से दिनदहाड़े लूट, एक आरोपी गिरफ्तार

मोहारा शराब दुकान के पास की घटना, अन्य की तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 जनवरी। शराब खरीदने अपनी मोपेड से शराब दुकान जाने वाले एक व्यक्ति से लूट और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकडक़र कार्रवाई की। वहीं अन्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लूट की गई नगदी राशि एवं घटना में प्रयुक्त गमछा में बंधा पत्थर जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 जनवरी को दोपहर लगभग 01 बजे वह अपने साथी के साथ अपनी स्कूटी से मोहारा शराब भट्टी शराब खरीदने गया था। उसी दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अश्लील गाली-गलौज करते हाथ-मुक्कों एवं गमछा में बंधे  पत्थर से मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी देते प्रार्थी के हाथ में रखे नगदी राशि 3200 रुपए एवं अन्य दस्तावेज लूटकर आरोपी फरार हो गए।

 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में धारा 296, 115(2),  351(2), 309(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई। टीम द्वारा आरोपी सौरभ दास मानिकपुरी 27 वर्ष निवासी चौखडिय़ापारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसने अपने साथी देवा यदु के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से लूट की गई राशि में से 500 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त गमछा में बंधा पत्थर जब्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने उपरांत आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। प्रकरण के अन्य फरार आरोपी की तलाश सरगर्मी से जारी है।


अन्य पोस्ट