राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी। छुरिया क्षेत्र के एक खेत में ताश पत्ती से जुआ खेलने वाले 5 जुआरियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। जुआरियों के पास से पुलिस ने नगदी रकम, ताशपत्ती एवं प्लास्टिक की बोरी जब्त की।
मिली जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को रात्रि के समय छुरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भोलापुर के शिकारीमहका जाने वाले मार्ग के बाजू खेत में कुछ व्यक्ति बोरा बिछाकर मोमबत्ती की रोशनी में 52 पत्ती ताश से ‘काट पत्ती’ नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना की तस्दीक उपरांत छुरिया पुलिस द्वारा रात्रि गश्त पेट्रोलिंग के दौरान मौके पर रेड कार्रवाई की गई।
पुलिस को देखकर जुआरियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिन्हें घेराबंदी कर मौके से पकड़ा गया। पकड़े गए जुआरियों में भारतलाल जांगड़े 39 वर्ष, रमेश कुमार साहू 50 वर्ष, धनेश कुमार सेन 45 वर्ष, विजय साहू 26 वर्ष एवं नीलकंठ साहू 40 वर्ष सभी आरोपी ग्राम भोलापुर छुरिया के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से कुल 6 हजार 590 रुपए, ताश पत्ती एवं एक प्लास्टिक की बोरी तथा मोमबत्ती जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत विधिवत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।


