राजनांदगांव

परिजनों व पीडि़तों को लाखों की अनुदान राशि स्वीकृत
20-Jan-2026 5:17 PM
परिजनों व पीडि़तों को लाखों की अनुदान राशि स्वीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी।  
कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने सडक़ दुर्घटनाओं में मृत व्यक्ति के परिजनों एवं गंभीर रूप से घायल पीडि़त व्यक्तियों को 14 लाख 75 हजार रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। सडक़ दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्ति के परिजनों को 25 हजार रुपए एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। कलेक्टर ने राजनांदगांव तहसील अंतर्गत 5 लाख रुपए, डोंगरगांव तहसील अंतर्गत 3 लाख रुपए, छुरिया तहसील अंतर्गत 3 लाख 75 हजार रुपए एवं डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत 3 लाख रुपए सडक़ दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्ति के परिजनों एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को आर्थिक सहायता राशि प्रदान संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदारों को अतिरिक्त आबंटन पुर्नबंटित किया है।


अन्य पोस्ट