राजनांदगांव
5 आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, अब तक 13 की गिरफ्तारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जनवरी। ऑनलाइन सट्टा गेमिंग एप पर खैरागढ़ पुलिस ने कड़ा प्रहार करते 5 आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। बताया गया कि पूर्व में भी 8 आरोपियों को ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से जुआ-सट्टा खेलाते पाए जाने से गिरफ्तार किया था। इस तरह पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने 5 आरोपियों को गुरूग्राम हरियाणा जाकर ऑनलाइन सट्टा एप के ब्रांच की अग्रली कड़ी को ध्वस्त किया। आरोपियों द्वारा शिवा बुक का नाम बदलकर 100 पैनल एवं फेयर प्ले के नाम से ऑनलाइन बैटिंग एप से ऑनलाइन जुआ खेला रहे थे। आरोपियों से पुलिस ने नगदी रकम व अलग-अलग बैंक खातों की राशि, मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड, वाई-फाई राउटर, सिम कार्ड जब्त किया। आरोपियों के कब्जे से लगभग 8 करोड़ रुपए का बैंक ट्रांजेक्शन का रिकार्ड पाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के छुईखदान क्षेत्रांतर्गत ऑनलाइन जुआ खेलने वाले व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 187/25 धारा 6, 7 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर पूर्व में 08 आरोपियों को ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से जुआ-सट्टा खेलाते पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। अन्य आरोपियों की तलाश तकनीकी साक्ष्य के आधार पर की जा रही थी। जिनके बारे में पुख्ता जानकारी गुरूग्राम हरियाणा क्षेत्र में होने से पुलिस टीम केसीजी द्वारा लगातार सघन जांच व तलाशी पश्चात आरोपियों को मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में गेमिंग एप संचालित करना पाए जाने से दबोचा गया। जिनमें देवेंद्र सिंह 30 वर्ष पता शांतिनगर भिलाई, हर्ष प्रजापति 22 वर्ष पता सुपेला भिलाई, राजा मुखिया 28 वर्ष पता ग्राम धमसायींन जिला दरभंगा बिहार, मोतीलाल श्रीवास 24 वर्ष पता जिला शक्ति एवं उमेश मुखिया 32 वर्ष पता ग्राम धमुवारा जिला दरभंगा बिहार शामिल हैं।
आरोपियों से पूछताछ पर आरोपियों द्वारा ऑनलाइन सट्टा गेमिंग ऐप संचालित कर लोगों को रुपए-पैसे का दांव लगाकर सट्टा खिलाना स्वीकार करने तथा पुलिस को गुमराह करने व बचने शिवा बुक का नाम बदलकर 100 पैनल एवं फेयर प्ले के नाम से ऑनलाइन बैटिंग एप से ऑनलाइन जुआ खेला रहे थे। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 22 हजार रुपए एवं बैंक खातों में 91 हजार 175 रुपए कुल 01 लाख 13 हजार 175 रुपए नगद, 19 नग मोबाइल फोन, 02 नग लैपटाप, 03 नग एटीएम कार्ड, 01 नग वाई-फाई राउटर, 14 नग सिम कार्ड जुमला कीमती 498175 रुपए को जब्त किया गया।
आरोपियों द्वारा ऑनलाइन जुआ-सट्टा खेलाने में प्रयुक्त बैंक खातों की जांच करने पर लगभग 8 से 10 करोड़ का लेनदेन करना पाया गया है। आरोपियों के विरुद्ध उक्त धारा सदर का अपराध करने का पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाएगा। प्रकरण के विवेचना के आधार पर अन्य आरोपियों की पतातलाश जारी है।


