राजनांदगांव

विवाद : 2 के विरूद्ध कार्रवाई
31-Dec-2025 9:18 PM
विवाद : 2 के विरूद्ध कार्रवाई

राजनांदगांव, 31 दिसंबर। कानून व शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध सोमनी पुलिस ने कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना क्षेत्र के  ग्राम सांकरा में पुलिस में शिकायत की बात से आक्रोशित होकर शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की नीयत से वाद-विवाद करने वाले तामेश्वर जोशी  उर्फ टोबू 23 साल निवासी ग्राम सांकरा एवं महेन्द्र पाल 21 साल निवासी ग्राम सांकरा को 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर प्रतिबंधित करने धारा 126, 135(3) बीएनएसएस का इस्तगाशा तैयार कर माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट राजनांदगांव के न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट