राजनांदगांव

जोनल लेवल विज्ञान प्रदर्शनी में युगांतर द्वितीय
26-Nov-2025 6:09 PM
जोनल लेवल विज्ञान प्रदर्शनी में युगांतर द्वितीय

राजनांदगांव, 26 नवंबर। युगांतर पब्लिक स्कूल की छात्रा सौम्या वर्मा और रैनी जैन द्वारा निर्मित मॉडल बायो मैकेनिकल स्मार्ट फुट वियर को नवाचारपूर्ण विचारों, वैज्ञानिक सोच और प्रस्तुति कौशल के कारण पुन: सराहना मिली है। इस मॉडल ने संस्कार सिटी इन्टरनेशनल स्कूल राजनांदगांव द्वारा आयोजित जोनल लेवल विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान अर्जित करते युगांतर का परचम एक बार पुन: लहराते इतिहास रचा है। उल्लेखनीय है कि इस मॉडल को कृष्णा पब्लिक स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित जोनल लेवल विज्ञान प्रदर्शनी में भी काफी सराहना मिली थी।

विज्ञान विभागाध्यक्ष रिंकू राय और विज्ञान शिक्षिका कीर्ति तिवारी ने इस मॉडल के बारे में यह बताया कि इसके द्वारा व्यक्ति के चलने पर उत्पन्न ऊर्जा से मोबाइल की बैट्री चार्ज हो जाती है। यह हवा को स्वच्छ करने के साथ-साथ उबड़-खाबड़ स्थानों में संतुलन बनाने का कार्य भी करता है। इस मॉडल को बनाने में विद्यार्थियों ने अपनी लगन से काफी मेहनत की। जिसके परिणामस्वरूप इसको काफी सराहना मिली है। विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर और प्रबंध समिति ने इन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते पुन: बधाई दी है।


अन्य पोस्ट