राजनांदगांव

भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक में गणना पत्रक भरने दी जानकारी
26-Nov-2025 5:41 PM
भाजपा की बूथ स्तरीय बैठक में गणना पत्रक भरने दी जानकारी

 महापौर और भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया मार्गदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 नवंबर।
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में भारतीय जनता पार्टी लगातार अभियान के सफल क्रियान्वयन में जुट चुकी है। इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को शहर के 123 बूथ अध्यक्षों एवं बीएलए-2 एवं पार्षदों की एसआईआर पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय में किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से महापौर मधुसूदन यादव एवं जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।

बैठक में पार्षद शैंकी बग्गा ने एसआईआर फार्म को ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका साझा किया। तत्पश्चात कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि एसआईआर अभियान चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर चलने वाली निरंतर प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग है, बिहार में भी इसकी पारदर्शिता से वोटर लिस्ट का सही प्रकाशन हो सका, इसके कारण वोटिंग के प्रतिशत में वृद्धि हुई। श्री राजपूत ने कहा कि लोकतंत्र की असली लड़ाई बूथ स्तर पर वोट की होती है, इसलिए आप सभी कार्यकर्ता असली योद्धा है। अपने सभी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में समाहित हो सके, एक भी अपात्र व्यक्ति ना जुड़े और एक भी पात्र व्यक्ति न छूटे, इसका विशेष ध्यान रखना होगा।
 

महापौर मधुसूदन यादव ने बताया कि 123 बूथ के 134000 मतदाताओं में से 49000 लोगों के फार्म जमा हुए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 60 प्रतिशत फार्म जमा हो चुके हैं तथा शहरी क्षेत्र से मात्र 36 प्रतिशत ही फॉर्म जमा हुए हैं। उन्होंने इस पर गहन चिंता व्यक्त की और कहा कि सभी कार्यकर्ता इस अभियान में जुट जाए और शहरी क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर समय पर फार्म जमा करवाए। समय पर फार्म जमा नहीं होगा तो वोटर लिस्ट से मतदाता का नाम छूट जाएगा।

श्री यादव ने कहा कि 2003 की वोटर लिस्ट में जिन मतदाताओं का नाम नहीं है, वे भी अपना फार्म भरे और बाद में अन्य दस्तावेजों के माध्यम से उसका सत्यापन करवा सकते हैं, परंतु अगर फार्म नहीं भरा तो सत्यापन का मौका नहीं मिल पाएगा और ऐसे मतदाता अपने वोट देने के अधिकार से वंचित हो जाएंगे।
श्री यादव ने कहा कि फार्म भरने के बाद 8 जनवरी तक दस्तावेजों के माध्यम से सत्यापन का अवसर दिया जाएगा, अगर इस समय तक मतदाता जागरूक नहीं हुआ तो उसका नाम वंचित हो सकता है, इसलिए इसकी महती जवाबदारी भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता की है। महापौर यादव ने उपस्थित सभी बूथ अध्यक्षों से एक-एक करके बातचीत की और उनके प्रश्नों का समाधान भी किया। बैठक का संचालन सावन वर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिव वर्मा ने भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। आभार प्रदर्शन महामंत्री  सौरभ कोठारी एवं डिकेश साहू ने किया। बैठक में पारस वर्मा, तरुण लहरवानी, सुमित भटिया, गोलू गुप्ता, मुकेश बघेल एवं पार्षदगण सहित सभी 123 बूथ के अध्यक्ष तथा बीएलए -2 उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट