राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 नवंबर। शराब कोचियों के कब्जे से बसंतपुर पुलिस ने 36 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं मोहल्ले में हो-हुल्लड़ करने वाले अनावेदकों के विरूद्व पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की। अनावेदकों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में 24 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर आरोपिया एक महिला को मंडी परिसर के पीछे एवं आरोपी दीपक निषाद को मोहारा बायपास के पास अवैध रूप से धन अर्जित करने की गरज से शराब रखते पाए जाने से आरोपियों के कब्जे से 18-18 पौवा कुल 36 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त कर अपराध क्रमांक 550/25, 551/25 धारा 34(ए) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई किया गया।
इसी कड़ी में बसंतपुर थाना प्रभारी श्री साहू के नेतृत्व में 24 नवंबर को सूचना के आधार पर सहदेव नगर राजनांदगांव के पास हो-हुल्लड़ करने वाले अनावेदक विष्णु निषाद, पारस यादव एवं छन्नू वर्मा के विरूद्ध इस्तगाशा धारा 170, 126, 135(3) भा.ना.सु.सं. के तहत कार्रवाई कर अनावेदकों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय से अनावेदकों का जेल वारंट प्राप्त होने के पश्चात जेल दाखिल किया गया।


