राजनांदगांव

गौवंश से अनैतिक कृत्य का आरोप, एक गिरफ्तार
22-Nov-2025 6:40 PM
गौवंश से अनैतिक कृत्य का आरोप,  एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 नवंबर। गौवंश के साथ अनैतिक कृत्य करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 18 नवंबर को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 नवंबर को अज्ञात आरोपी द्वारा जूनीहटरी चौक राजनांदगांव में गौवंश के साथ अनैतिक कृत्य करने से आस्था को आहत पहुंचाना बताया।

रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ तत्काल कोतवाली थाना द्वारा  अप.क्र. 711/25 धारा 299 बीएनएस, 11 पशुओं के प्रतिक्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृृत्व में अज्ञात आरोपी की पतासाजी के लिए घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला गया।

फुटेज में मिले क्लू एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी सिवनी (मध्यप्रदेश) हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया, जिसे 21 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट