राजनांदगांव

जब्तशुदा वाहन राजसात
22-Nov-2025 4:39 PM
जब्तशुदा वाहन राजसात

राजनांदगांव, 22 नवंबर। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने पुलिस विभाग की रिपोर्ट के आधार पर माहदा कॉलोनी नारी रोड उप्पलवाड़ी नागपुर महाराष्ट्र निवासी आकाश चौहान के स्वामित्व की जब्तशुदा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी-49-बीजे -1691 को छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2014 के प्रावधानों के तहत शासन के पक्ष में राजसात किया है। पुनरीक्षण अवधि समाप्त होने तथा सक्षम न्यायालय से किसी प्रकार का कोई आदेश प्राप्त नहीं होने की दशा में राजसात किए गए वाहन का गठित समिति द्वारा नियमानुसार नीलामी की कार्रवाई की जाएगी एवं प्राप्त राशि को छत्तीसगढ़ शासन के निर्धारित मद में खजाना दाखिल करने की कार्रवाई की जाएगी। सक्षम न्यायालय (सत्र न्यायालय राजनांदगांव) से आदेश के विरूद्ध कोई आदेश प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेशानुसार की जाएगी।


अन्य पोस्ट