राजनांदगांव
आबकारी व अवैध कबाड़ी के विरूद्ध कार्रवाई
01-Nov-2025 5:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 1 नवंबर। खैरागढ़ पुलिस ने आबकारी एक्ट एवं अवैध कबाड़ी के विरूद्ध कार्रवाई की। साथ ही अलग-अलग थानों में आबकारी एक्ट के कुल 14 प्रकरण एवं 2 अवैध कबाडिय़ों पर कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को केसीजी पुलिस टीम द्वारा जिले के अलग-अलग थानों में आबकारी एक्ट के अंतर्गत थाना छुईखदान में 5 प्रकरण, खैरागढ़ थाना में 4 प्रकरण, ओपी जालबांधा में 2 प्रकरण, थाना गंडई में 1 प्रकरण, थाना ठेलकाडीह में 01 प्रकरण, थाना साल्हेवारा में 01 प्रकरण कुल 14 प्रकरण एवं अवैध कबाड़ी पर थाना छुईखदान में 01 प्रकरण व थाना गंडई में 01 प्रकरण कुल 02 प्रकरण की कार्रवाई किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


