राजनांदगांव
गुरू पूर्णिमा पर कोशा का सम्मान
12-Jul-2025 6:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 12 जुलाई। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वहन करते अंचल के कवि शिष्यों द्वारा अपने साहित्यिक गुरु आत्माराम कोशा का भाव पूर्ण सम्मान किया गया।
कवि मानसिंह मौलिक ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व पर अंचल के कवि मित्रों सहित लोक कलाकारों ने साहित्यकार आत्माराम कोशा का शाल ओढ़ाकर कर तथा श्रीफल व मिष्ठान प्रदान कर सम्मान किया और उनसे आशीर्वाद ग्रहण की। इस अवसर पर आनंद राम सार्वा, मानसिंह मौलिक, पवन यादव, शैलैष गुप्ता, वासुदेव हिरवानी, गोपाल साहू, डॉ. दुलेश्वर, लेखेद्र साहू, अंजनी कोशा, जयंती साहू, ओमप्रकाश व अन्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी मानसिंह मौलिक ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे