राजनांदगांव

गिफ्ट लेने के बहाने नाबालिग को भगाया, घर ले जाकर जबर्दस्ती किया रेप
30-Jun-2025 4:52 PM
गिफ्ट लेने के बहाने नाबालिग को भगाया,  घर ले जाकर जबर्दस्ती किया रेप

राजनांदगांव, 30 जून। गिफ्ट लेने के बहाने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर अनाचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में मोहला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

 

मिली जानकारी के अनुसार मोहला थाना में 25 जून को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री 23 जून को दोपहर 3 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है। प्रार्थिया को संदेह है कि इसकी नाबालिग पुत्री को इसके बिना अनुमति के विधिक संरक्षण से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 24/2025 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।  मानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर ध्रुव के नेतृत्व में अपहृता की पतातलाश के लिए टीम गठित किया गया। विवेचना के ट्रांसपोर्ट नगर वार्ड नं. 12 नीम चौक जुन्नाडीह रावाभाटा रायपुर के किशन रजक के कब्जे से अपहृता को बरामद कर दस्तयाब किया जाकर महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। अपहृता के कथन में पाया गया कि आरोपी किशन रजक उम्र 18 साल  02 माह निवासी वार्ड नं. 12 नीम चौक जुन्नाडीह रावाभाटा रायपुर थाना खमतराई जिला रायपुर द्वारा अपहृता को गिफ्ट लेने जाना है, बोलकर जिला बालोद गंगामैया झलमला ले जाकर अपहृता का मांग भरकर शादी किया एवं अपने घर ले जाकर मना करने पर भी जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाया है। प्रकरण में धारा 65(1), 83 बीएनएस व 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई। आरोपी किशन रजक को गिरफ्तार कर ज्यु. रिमांड पर भेजा गया है ।


अन्य पोस्ट