राजनांदगांव

राहुल नंदनवार का निधन
03-Jun-2025 5:48 PM
 राहुल नंदनवार का निधन

राजनांदगांव, 3 जून। पत्रकार तुलाराम नंदनवार के पुत्र राहुल नंदनवार का रात्रि हाटअटैक आने से रायपुर इलाज के लिए ले गए थे। इस दौरान उनका निधन हो गया। उनका शवयात्रा राजनांदगांव शंकरपुर वार्ड नं. 9 डॉ. जयराम गली अभिज्ञान पब्लिक स्कूल के पास मंगलवार अपरान्ह 4 मठपारा मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। उक्त जानकारी देते दिनेश नामदेव ने बताया कि तुलाराम नंदनवार पत्रकार सरोकार मंच के मीडिया प्रभारी हैं और उनके बेटे राहुल नंदनवार केनिधन पर पत्रकार सरोकार मंच श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
 


अन्य पोस्ट