राजनांदगांव

गुपचुप खिलाने के बहाने ले जाकर नाबालिग से रेप
23-May-2025 3:15 PM
गुपचुप खिलाने के बहाने ले जाकर नाबालिग से रेप

अधेड़ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 मई। नाबालिग को गुपचुप खिलाने के बहाने अपनी बाइक से खंडहर में ले जाकर जबर्दस्ती बलात्कार करने वाले अधेड़ व्यक्ति को पुलिस ने शिकायत के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।  वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार 22 मई को घुमका थाना के शून्य अपराध क्रमांक 001/2025 धारा 64(1), 64 (2) (1) बीएनएस 4(1), 6 पाक्सो एक्ट में प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बहन के साथ आरोपी अंगद साहू गुपचुप खिलाने के बहाने अपनी मोटर साइकिल से साबुन फैक्ट्री टेडेसरा के पास खंडहर में ले जाकर जबर्दस्ती रेप किया है।

 

घटनास्थल टेडेसरा थाना सोमनी होने से थाना सोमनी में असल नंबरी अपराध क्रमांक 107/2025 धारा 64(1), 64 (2) (1) बीएनएस 4 (1), 6 पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में तत्काल थाना सोमनी पुलिस की टीम गठित कर नाबालिग पीडि़ता से बलात्कार करने वाले आरोपी अंगद साहू 52 वर्ष साकिन मोखला चौकी सुरगी को विधिवत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट