राजनांदगांव
जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत ने किया संडी का दौरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अप्रैल। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण पखवाड़ा के तहत केसीजी जिले में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न ग्रामों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है, ताकि पात्र हितग्राही वंचित न हो। इसी क्रम में रविवार को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने छुईखदान ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम संडी का दौरा किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर हितग्राहियों से बातचीत की और उन्हें आवास निर्माण से संबंधित आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
श्री सिंह ने हितग्राहियों से सीधे बात कर उनके मकानों की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह प्राथमिकता है कि कोई भी परिवार पक्के मकान से वंचित न रहे। साथ ही सर्वेक्षण के माध्यम से चिन्हित सभी पात्र परिवारों को योजना में शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि ग्राम संडी में श्री सिंह द्वारा आवास सर्वे में शामिल होने पर ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कई परिवारों का घर बहुत जर्जर हालत में है, लेकिन उन्हें अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार से पूरी तरह भरोसा है कि सभी पात्र हितग्राहियों को पक्का मकान बनाने का सपना पूरा होगा। साथ ही ग्रामीणों ने जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के समक्ष साय सरकार का आभार जताया।
जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पात्र परिवारों को इस योजना में अवश्य शामिल करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ललित चोपड़ा, जैनेन्द्र जंघेल, खेलन जंघेल सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


