राजनांदगांव

प्रताडि़त से तंग पत्नी ने की खुदकुशी, फरार आरोपी गिरफ्तार
20-Apr-2025 4:14 PM
प्रताडि़त से तंग पत्नी ने की खुदकुशी,  फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
नवविवाहिता को प्रताडि़त कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की। 
मिली जानकारी के अनुसार घुमका थाना प्रभारी बसंत बघेल घुमका के अपराध क्रमांक 33/25 धारा 108, 3(5) बीएनएस के मुख्य आरोपी सोनल द्विवेदी बाम्हनपारा घुमका घटना दिनांक से फरार था, जिसे 19 अप्रैल को पतातलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया। 

पूछताछ में आरोपी व उनके परिजन द्वारा नवविवाहिता को फोन में बात करने की बात को लेकर आए दिन प्रताडि़त कर मारपीट कर घर से निकल जाने धमकी देने व गरीब परिवार की कहकर मारपीट करने के कारण नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट