राजनांदगांव

मकान बनाने की बात पर मारपीट, हत्या
20-Apr-2025 3:43 PM
मकान बनाने की बात  पर मारपीट, हत्या

24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
मकान बनाने की बात को लेकर मारपीट कर सिर पर चोट पहुंचाकर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले के कोडक़ा निवासी प्रार्थी बिसरू साहू द्वारा मकान निर्माण के दौरान आरोपी रतन ठेठवार और राजेन्द्र ठेठवार निवासी कोडक़ा छुईखदान के मकान के बल्ली को काटने से आरोपियों द्वारा आवेश में आकर अरूण साहू एवं जीवन को गंदी-गंदी गाली-गालौज कर जान से मारने की धमकी देते मारपीट कर चोट पहुंचाने से प्रार्थी बिसरू साहू की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में धारा 296, 115(2)]  351(3), 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 

 

 

आहत अरूण साहू इलाज के लिए शासकीय अस्पताल छुईखदान में भर्ती हुआ था। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर फिर किया गया था। जिसकी इलाज के दौरान 18 अप्रैल को मौत हो गई एवं पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर  प्रकरण में धारा 103(1) बीएनएस जोडक़र मामले को गंभीरता से लिया गया। 

थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले द्वारा प्रकरण के आरोपी रतन ठेठवार और राजेन्द्र ठेठवार को 24 घंटे के भीतर 19 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जिसे आदेशानुसार ज्युडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया। 


अन्य पोस्ट