राजनांदगांव

मुख्यमंत्री निवास घेराव का ऐतिहासिक होगा प्रदर्शन -शाहिद
20-Apr-2025 1:58 PM
मुख्यमंत्री निवास घेराव का ऐतिहासिक  होगा प्रदर्शन -शाहिद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आह्वान पर छत्तीसगढ़ में बदहाल कानून व्यवस्था के चलते महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास घेराव का आयोजन किया गया है। आयोजन के संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने अपने प्रभार क्षेत्र में आयोजन को सफल बनाने की तैयारी के संबंध प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज से मिलकर प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदु को तैयारी की जानकारी दी।
 इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट