राजनांदगांव

40 लाख के 4 ईनामी नक्सली गिरफ्तार
20-Apr-2025 1:10 PM
40 लाख के  4 ईनामी नक्सली गिरफ्तार

मुठभेड़ में एक जवान शहीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 अप्रैल।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में दिरंगी-फुलनार मार्ग पर हुई मुठभेड़ के बाद चार नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को हिरासत में लिए चारो कुख्यात नक्सलियों पर महाराष्ट्र शासन ने 40 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है।

मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को उप विभाग भामरागढ़ के अंतर्गत ताडग़ांव में सुरक्षा बल 9वीं बटालियन सीआरपीएफ कंपनी के जवान तथा पुलिस बल सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान दिरंगी-फुलनार मार्ग पर घात लगाए बैठे नक्सलियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई।

इस मुठभेड़ में सी-60 कमांडो बल का एक जवान शहीद हो गया था। मुठभेड़ के बाद कुछ नक्सली पहाड़ी इलाके व घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले थे। सुरक्षा बल के जवान लगातार उनकी तलाश में जुटे हुए थे। आखिरकार इस मुठभेड़ में शामिल चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

 

 

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में सायलू घुमरूया मुडडेला उर्फ रघू उर्फ प्रताप उर्फ इरपा  ग्राम लिंगापुर तहसील दरेपल्ली जिला निजामाबाद तेलंगाना बताया जाता है। यह दक्षिण गढ़चिरौली डिवीजन के डीवीसीएस पद पर कार्यरत था। इसके अलावा जयनी भीमा खराटम उर्फ अखिलाउर्फ रामे ग्राम कंचाला तहसील भोपालपटनम जिला बीजापुर छत्तीसगढ़। यह भामरागढ़ दलम में डीवीसीएम के पद पर कार्यरत था। साथ ही भामरागढ़ दलम के सदस्य झांसी दोघे तलांडी उर्फ गंगू ग्राम येचली तहसील भामरागढ़ जिला गढ़चिरौली तथा मनिला पीडो गावडे उर्फ सरिता सदस्य भामरागढ़ दलम ग्राम कापेवंचा तहसील अहेरी जिला गढ़चिरौली बताए गए हैं। 

इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार चारों गिरफ्तार नक्सलियों पर विभिन्न थानों में दर्जनभर से अधिक हत्या, मुठभेड़ सहित अन्य अपराध दर्ज हैं।


अन्य पोस्ट