राजनांदगांव

भूमिपूजन में शामिल हुईं जिपं अध्यक्ष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव छुरिया विकासखंड के ग्राम शिकारीटोला में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के लिए आवास सर्वेक्षण कार्यक्रम में शामिल होकर हितग्राहियों से मुलाकात की। जिपं अध्यक्ष किरण ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से देश के करोड़ों परिवारों को अपना पक्का आवास मिल रहा है। यह सिर्फ एक मकान नहीं, बल्कि गरीबों के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की पहचान है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार मोर दुआर साय सरकार महाभियान अंतर्गत छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत पात्र हितग्राहियों की पहचान हेतु 15 से 30 अप्रैल तक नया आवास सर्वेक्षण किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची में छूटे हुए पात्र ग्रामीण परिवारों को पहचान कर लाभान्वित करने सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितम्बर 2024 को आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि हर गरीब के सिर पर पक्की छत हो। जिसका सपना नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार में हो रहा है।
जिपं अध्यक्ष किरण ग्राम शिकारीटोला में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत हितग्राही हेमलता सेवता एवं द्रौपदी सेवता के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने लीलाबाई के कच्चे आवास का प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वेक्षण किया। उन्होंने सरपंच एवं वार्ड पंचों को योजनांतर्गत सभी पात्र परिवारों का शत-प्रतिशत सर्वेक्षण में शामिल करने की अपील की। साथ ही ग्रामीणों को समय पर सर्वेक्षण कराने प्रेरित किया। इस अवसर पर रविन्द्र वैष्णव, सरपंच सरिता चंद्रवंशी, उपसरपंच सेवक साहू, पंच तोरण मंडावी, पूर्व सरपंच प्रीतम साहू, पूनम साहू, लीलाबाई, सरिता कंवर, शैलेश, मिलेन्द चंद्रवंशी, अन्य जनप्रतिनिधि, जनपद पंचायत के सीईओ व जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
जिपं सदस्य ने रातापायली में किया सर्वेक्षण
जिला पंचायत सदस्य विभा विमल साहू डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम रातापायली में संतोषी निषाद के कच्चे आवास का प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 में शामिल करने सर्वेक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को समय पर सर्वेक्षण कराने प्रेरित किया।
माथलडबरी में आवास सर्वेक्षण
जिला पंचायत सदस्य जागृति चुन्नी यदु द्वारा जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम पंचायत माथलडबरी में मंजूषा जोगीराम केंवट का आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच, वार्ड पंच, अन्य पंचगण, ग्राम रोजगार सहायिका तथा जनपद पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे।
परेवाडीह-गोडलवाही में आवास सर्वेक्षण
जिला पंचायत सदस्य गोपाल भुआर्य द्वारा ग्राम पंचायत परेवाडीह में आवास प्लस 2.0 मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वेक्षण किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राही देसोदियाबाई एवं अनुसईयाबाई के आवास निर्माण हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी तरह श्री भुआर्य द्वारा ग्राम गोडलवाही में बिंदाबाई जनक नेताम के कच्चे मकान का आवास प्लस 2.0 एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वेक्षण किया गया। इसी प्रकार जिला पंचायत सदस्य बिरमबाई मंडावी द्वारा ग्राम टीपानगढ़ में दशरिताबाई, गोमतीबाई एवं गंगोत्रीबाई के कच्चे मकान का आवास प्लस 2.0 एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वेक्षण किया गया।
सर्वेक्षण के दौरान सरपंच, पंच, सर्वेयर, ग्रामवासी उपस्थित थे।
सीईओ ने किया घोरदा में निरीक्षण
जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह द्वारा जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम घोरदा में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत निर्माणाधीन आवास के हितग्राहियों के आवासों का निरीक्षण किया गया। जिला पंचायत सीईओ ने हितग्राहियों से आवास निर्माण, मजदूरी भुगतान, राजमिस्त्री प्रशिक्षण, सेंटरिंग प्लेट्स एवं निर्माण सामग्री की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया तथा आवास निर्माण में प्रगति लाने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला समन्वयक, विकासखंड समन्वयक, रोजगार सहायक, आवास मित्र उपस्थित रहे।