राजनांदगांव
.jpg)
दुर्ग के टेमरी गांव से पहुंची थी बारात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल। दुर्ग के टेमरी गांव से बाराती बनकर खैरागढ़ पहुंचे लोगों की गाड़ी अमलीपारा से धरमपुरा स्थित शनि मंदिर दर्शन करने जाने के दौरान वाहन चालक की लापरवाही से पिकअप वाहन नदी में जा गिरी। बताया गया कि चालक पिकअप को रिवर्स करने के दौरान अनियंत्रित हो गई और गाड़ी में नदी में जा गिरा। वाहन नदी में गिरते ही चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना में 2 लोगों को गंभीर चोंट पहुंची है। वहीं अन्य लोगों को हल्की चोंट पहुंचने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के टेमरी गांव से पिकअप वाहन में सवार होकर महिला, पुरूष व बच्चे समेत 20 से अधिक लोग बाराती बनकर खैरागढ़ के अमलीपारा वैवाहिक कार्यक्रम में बराराती बनकर पहुंचे थे। देर शाम चाय-नाश्ता कर अमलीपारा से धरमपुरा स्थित शनि मंदिर दर्शन करने गए थे। वाहन चालक की लापरवाही से बारातियों से भरी पिकअप वाहन आमनेर नदी में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था। पिकअप को रिवर्स लेने के दौरान वाहन चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी नदी में जा गिरी। गाड़ी नदी में गिरते ही वाहन चालक वहां से फरार हो गया। वहां मौजूद लोगों ने नदी में गिरे लोगों को बाहर निकाला और 112 को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल भेजा। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना में 2 लोगों को गंभीर चोंट आई है। वहीं अन्य लोगों को हल्की चोंट आने की खबर है।