राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अप्रैल। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के लगातार प्रदर्शन को बेबुनियाद बताते भारतीय जनता युवा मोर्चा ने स्थानीय महावीर चौक में कांग्रेस का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से आरोप पत्र दायर किया गया है। इस विषय में कांग्रेस के नेता भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर अपने नेताओं को बचाने कूटरचित साजिश कर रहे हैं। जिसके खिलाफ शुक्रवार को स्थानीय महावीर चौक में युवा मोर्चा ने कांग्रेस का पुतला फूंका और अपना विरोध दर्ज किया।
इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस जो प्रदर्शन कर रही है, वो पूरी तरह से बेबुनियाद है। मोनू ने कहा कि इस मामले में जो मामला दर्ज हुआ था, वो यूपीए सरकार के समय हुआ था। मामले की शुरूआत 2012 में वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर शिकायत से शुरू हुई थी। जिसमें एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएल) के बीच संदिग्ध वित्तीय लेनदेन का खुलासा किया गया और कहा गया कि कांग्रेस नेताओं ने एजेएल की संपत्तियों को गलत तरीके से हस्तांतरित किया।
अब जब प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत इस मामले की जांच शुरू की और हाल ही में 751प्त9 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया तो कांग्रेस गलत तरीके से अब इस मामले में देश में अराजकता फैला रही है, जो कि बिलकुल गलत है।
मोनू ने कहा की कांग्रेस पार्टी बार-बार नेशनल हेराल्ड का नाम लेकर सनसनी फैलाने की कोशिश करती है, लेकिन विफल रहती है। नेशनल हेराल्ड का नाम सुनते ही कांग्रेस पार्टी का पूरा इकोसिस्टम सनसनी से भर जाता है। कांग्रेस ने अखबार को अपने एटीएम के रूप में इस्तेमाल किया है।
मोनू ने कहा कि कांग्रेस को जनहित से कोई सरोकार नहीं है और वो जांच एजेंसियों के काम को बाधित करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ती, लेकिन भारतीय जनता युवा मोर्चा इस मामले का हर स्तर पर पुरजोर विरोध करेगी।
पुतला दहन कार्यक्रम में सुमित सिंह भाटिया, गोलू गुप्ता, मोनू बहादुर सिंह, गोलू सूर्यवंशी, प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन सिंह ठाकुर, पिंटू वर्मा, ज्ञानेश गुप्ता, जयंत साहू, आशुतोष सिंह, यश पारख, आशीष जैन, प्रहलाद सिन्हा, आदित्य पराते, रोहित सिन्हा सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।