राजनांदगांव

पार्किंग स्थल में गाड़ी पार्क करने के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अप्रैल। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने गुरुवार को सफाई निरीक्षण को लेकर तकनीकी अधिकारियों के साथ इंडस्ट्रीयल एरिया, आरा मशीन रोड़, बांस टॉल, बैंक कॉलोनी एवं पटेल कॉलोनी के अलावा गंज चौक, मानव मंदिर चौक में सफाई देख कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त कर बारिश से पूर्व बड़े नाली-नालों की सफाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। वहीं उप अभियंता को तिरूपति काम्प्लेक्स के पार्किंग के लिए दुकानदारों से बात कर एवं आरा मशीन रोड़ मरम्मत व डामरीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करने कहा।
आयुक्त ने स्पीकर हाउस रोड, आरा मशीन रोड में साफ-सफाई देख वार्ड प्रभारी को रोड एवं बैंक व पटेल कालोनी में साफ-सफाई कर कचरा उठाने, सडक़ के दोनों ओर साफ-सफाई कराने तथा स्पीकर हाउस के बाजू यूरिनल की सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा कालोनियों में सफाई के अलावा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करने, रोड मरम्मत व डामरीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करने संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने इंडस्ट्रीयल एरिया, जीई रोड हनुमान मंदिर के बाजू गाड़ी सर्विसिंग सेन्टर का नल कनेक्शन काटने, अम्बेडकर चौक श्रमिक भवन के पास अतिक्रमण हटाने निर्देशित किए।
आयुक्त ने गंज चौक में साफ-सफाई देख निगम काम्प्लेक्स के बाजू पार्किंग स्थल में समुचित सफाई कराने, गाड़ी वालों को व्यवस्थित वाहन रखने व साफ-सफाई रखने समझाईश देने कहा। उन्होंने नवनिर्मित सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य शैकी बग्गा ने भी उक्त क्षेत्र में साफ-सफाई देख आयुक्त विश्वकर्मा से चर्चा की। आयुक्त ने तिरूपति काम्पलेक्स का पार्किंग देख कहा कि काम्पलेक्स के दुकानदारों से चर्चा कर काम्पलेक्स के पार्किंग स्थल में पर्याप्त सफाई रख गाडी पार्क करने समझाईस दें, अपालन पर कार्रवाई करें।