राजनांदगांव

बाइक चोरी कर कुलपुर्जे बदलने वाला पकड़ाया
18-Apr-2025 3:05 PM
बाइक चोरी कर कुलपुर्जे बदलने वाला पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अप्रैल।
दो साल पहले रेल्वे स्टेशन के पार्किंग से मोटर साइकिल चोरी कर कलपुर्जे बदलकर उपयोग करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल को पुलिस ने बरामद किया। इधर एक अन्य घटना 14 अप्रैल को रात्रि करीब 11.30 बजे प्रार्थी से शंकरपुर तालाब के  पास एक युवक द्वारा रुपए की मांग कर चाकू से हमला करने वाले आदतन बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 16 फरवरी 2023 को अपनी मोटर साइकिल ड्रिम योगा रेल्वे स्टेशन के पार्किंग में खड़ी कर अपने काम से चला गया था। करीब 2 घंटे बाद वापस आकर देखा तो उसकी मोटर साइकिल वहां पर नहीं थी। कोई अज्ञात चोर मोटर साइकिल कीमती 20 हजार रुपए को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चौकी चिखली स्टॉफ द्वारा टीम गठित कर अज्ञात चोरी व चोरी गए मोटर साइकिल की पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कुछ कलपुर्जों को बदलकर मोटर साइकिल का उपयोग अपने आने-जाने में करता है। मोटर साइकिल पोस्ट ऑफिस चौक के पास खड़ी है। 

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर दुकानदार दीपक मोहबे से पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा। पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया, जो वर्ष 2023 में राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन से चोरी कर कोई पहचान न सके, इसलिए नंबर प्लेट को फेंक दिया और कलपुर्जों को बदलकर उपयोग करने स्वीकार करने पर  आरोपी दीपक मोहबे 20 साल निवासी वार्ड नं. 13 स्टेशनपारा के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल को जब्त कर कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।

 

चाकू से हमला, गिरफ्तार
प्रार्थी ने चिखली पुलिस चौकी में 15 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 अप्रैल को रात्रि करीब 11.30 बजे डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती से घूमकर वापस आकर शंकरपुर तालाब के पास रूका था, उसी समय मोहल्ले का आदतन बदमाश शिवम सिन्हा उर्फ चार्ली आकर शराब पीने पैसो की मांग कर ने लगा। मना करने पर मां-बहन की गाली-गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू से जांघ में वार कर चोंट पहुंचाया। रिपोर्ट पर चौकी चिखली में धारा  296, 351(2), 115(2), 119(1) भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चौकी चिखली स्टाफ  द्वारा टीम गठित कर अरोपी की पतासाजी कर सटीक सूचना पर शंकरपुर तालाब के पास घेराबंदी कर आरोपी शिवम सिन्हा उर्फ  चार्ली  25 साल निवासी गौराचौरा शंकरपुर को गिरफ्तार किया गया। वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट