राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अप्रैल। शहर के आम सडक़ पर वाहन खड़ी कर लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले मालवाहकों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की। यातायात पुलिस ने कार्रवाई अभियान में आम रोड़ में वाहन खड़ी कर लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले 27 वाहनों, तेज गति 8 वाहनों और मोटरयान अधिनियम की अन्य धाराओं में कुल 63 वाहनों पर कार्रवाई की। इस तरह कुल 98 वाहन चालकों से 47 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी मुकेश ठाकुर नक्सल आपरेशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात टीम द्वारा शहर के गंज चौक, महावीर चौक, भगत सिंह चौक, रेस्ट हाउस रोड में मालवाहक वाहनों का सामान लोडिंग-अनलोडिंग का समय निर्धारण किया गया है, किन्तु यातायात नियमों का उल्लंघन कर मालवाहक चालकों द्वारा आम रोड में वाहन खड़ी कर लोडिंग-अनलोडिंग किया जा रहा है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई किया गया।
पुलिस ने कार्रवाई अभियान में आम रोड़ में वाहन खड़ी कर लोडिंग-अनलोडिंग करने वाले 27 वाहनों पर कार्रवाई की। इसी तरह तेज गति 8 वाहनों और मोटरयान अधिनियम की अन्य धाराओं में कुल 63 वाहनों पर कार्रवाई की। इस तरह कुल 98 वाहन चालकों से 47 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। यातायात पुलिस की सभी मालवाहक चालकों से अपील है कि अपने निर्धारित समय में ही सामान लोडिंग-अनलोडिंग करें।