राजनांदगांव

दिवंगत आरक्षक की पत्नी को मिला 50 लाख का चेक
17-Apr-2025 3:48 PM
दिवंगत आरक्षक की पत्नी को मिला 50 लाख का चेक

सडक़ दुर्घटना में हुई थी मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 अप्रैल। पुलिस सैलरी पैकेज (पीएसपी) दुर्घटना मृत्यु दावा के तहत आरक्षक स्व. ओमकार ध्रुर्वे की पत्नी को 50 लाख रुपए का चेक दिया गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसपी मोहित गर्ग द्वारा एसबीआई के आरएमए सीएम मेन ब्रांच, बीएम कलेक्टोरेट शाखा के समक्ष मृतक ओंकार धुर्वे की पत्नी श्रीमती दुलेश्वरी धुर्वे को चेक सौंपा गया।

 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पुलिस विभाग में आरक्षक ओंकार धुर्वे चालक के पद पर कार्य कर रहा था। जिनका 20 अक्टूबर 2024 को सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।   पुलिस विभाग द्वारा बैंकों से छत्तीसगढ़ पुलिस सैलरी पैकेज के अंतरर्गत सकल बीमा कवरेज का एमओयू किया गया है। जिसके तहत सडक़ दुर्घटना में पुलिस कर्मी की मृत्यु होने पर 16 अप्रैल 2025 को कलेक्टर संजय अग्रवाल और राजनंादगांव एसपी मोहित गर्ग द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी रिजनल मैनेजर, चीफ मैनेजर एसबीआई राजनांदगांव मैन ब्रांच, ब्रांच मैनेजर एसबीआई कलेक्टोरेट  शाखा राजनांदगांव की उपस्थिति में सडक़ दुर्घटना में मृत आरक्षक ओंकार धुर्वे की पत्नी श्रीमती दुलेश्वरी धुर्वे को पुलिस सैलरी पैकेज के बीमा निराकरण के तहत 50 लाख रुपऐ का चेक प्रदान किया गया।

पुलिसकर्मियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए जाने वाले पुलिस सैलरी पैकेज के तहत दुर्घटना के कारण मृत्यु, स्थायी पूर्ण विकलांगता या स्थायी आंशिक विकलांगता होने पर अलग-अलग राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है। पीएसपी के तहत  पुलिसकर्मियों को अन्य कई लाभ भी मिलते हैं। जैसे कि शून्य बैलेंस खाता, मुफ्त एटीएम लेनदेन और विभिन्न ऋणों पर छूट, सडक़ दुर्घटना मुआवजा, सडक़ दुर्घटना में यदि कोई पुलिसकर्मी घायल होता है तो उसे भी दुर्घटना बीमा के तहत लाभ दिया जाएगा। जिसमें स्थायी विकलांगता के लिए भी बीमा राशि शामिल है।


अन्य पोस्ट